उत्तराखण्ड में बुधवार को 513 नए मामले मिले,22 की कोरोना से मौत हुई जबकि 3088 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,वही 335 ब्लैक फंगस के मरीज हैं ।

देहरादून

 

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में बुधवार को साफ दिखा यानी कोरोना अब घरवापसी पर है। पिछले 24 घंटे में 513 नए मामले आये सामने, 22 की कोरोना से मौत हुई जबकि 3088 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,वही 335 ब्लैक फंगस के मरीज हैं ।

 

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में कोरोना के 513 नए मामले सामने आए 22 की मौत हुई और 3088 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

अब प्रदेश में 9258 एक्टिव केस का आंकड़ा है।

हालांकि रिकवरी रेट 93℅ से अधिक हो गया है।

 

जबकि अगर प्रदेश के नए मरीजो की जिलावार बात क़ी जाये तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 89 , बागेश्वर में 16, चमोली में 25 , चंपावत में 08, देहरादून में 114 ,हरिद्वार में 79 , नैनीताल में 51, पौड़ी में 35 , पिथौरागढ़ में 32, रूद्रप्रयाग 10 , टिहरी में 17, यूएसनगर में 18, उत्तरकाशी जिले में 19 नए मामले मिले ।

बुधवार शाम तक म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) के कुल 335 केस आ चुके हैं।

मरीजों को उपचार के बाद 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.