उत्तराखण्ड में नए कोविड के मरीज 7749,मरने वाले 109,जबकि 7005 ने कोरोना पर विजय पाई

देहरादून

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आती जा रही है। प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7749 मामले सामने आये हैं , जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । वहीँ आज प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 109 पर पहुँच गया , राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7749 नए संक्रमण के मामले सामने आये हैं। वहीँ आज 109 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. हालांकि एक सुखद पहलु यह भी है कि 7005 मरीजों ने आज कोरोना पर विजय पायी है। वहीँ आज आये मामलों के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 264683 पर पहुँच गयी , जिसमे से 178459 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

स्र्वास्थय विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सर्वाधिक 2352 , हरिद्वार से 913 , नैनीताल में 886 , पौड़ी में 427 , उधम सिंह नगर में 924 , अल्मोड़ा में 305 , चम्पावत में 200 , चमोली में 203 , पिथौरागढ़ में 173 , टिहरी में 385 , रुद्रप्रयाग में 232 , उत्तरकाशी में 592 और बागेश्वर में 157 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.