
देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में बुधवार को पिछले 24 घंटे में
1942 नए मामले आये सामने और 52 की कोरोना से मौत हुई जबकि 7028 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,वही ब्लैक
फंगस के 117 मरीज हो गए।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में कोरोना के 1942 नए मामले सामने आए, 52 की मौत हुई और 7028 लोग स्वस्थ होकर डिसचार्ज हुए।
अब तक प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 33994 है।
हालांकि रिकवरी रेट 85 ℅ से अधिक हो रहा है।
जबकि अगर प्रदेश के नए मरीजो की जिलावार बात क़ी जाये तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 132, बागेश्वर में 92, चमोली में 103, चंपावत में 51, देहरादून में 421 ,हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204, पौड़ी में 93, पिथौरागढ़ में 78, रूद्रप्रयाग 77, टिहरी में 154 , यूएसनगर में 167 उत्तरकाशी जिले में 75 नए मामले मिले हैँ।
वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आज शुक्रवार शाम 7 बजे तक म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) के कुल 117 केस आ चुके हैं। अस्पताल से अभी तक 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 106 मरीज भर्ती हैं।