देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में सोमवार को संक्रमितों के 448 नए मामले सामने आए और 1013 कोरोना को मात देकर ठीक हुए।
राज्य में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 448 नए मामले सामने आए। जबकि 1013 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
सोमवार को 13 लोगों की मौत के साथ राज्य मर अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1426 हुआ।
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 86765 हो गई।
अभी तक 78686 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5584 है।
रिकवरी रेट 90.69 प्रतिशत है।
अगर जिलावार नए कोरोना मरीज सोमवार को मिले जिनमे अल्मोड़ा जिले में 12, बागेश्वर में 7,चमोली में 2, चंपावत में 10, देहरादून में 157, हरिद्वार में 31 , नैनीताल में 113, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 19, रूद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 23, यूएसनगर में 10 और उत्तरकाशी जिले में 33 नए मामले सामने आए।