देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना तेजी से बढ़ता दिख रहा है। शनिवार को चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। शनिवार को प्रदेश में 501 पॉजीटिव डिटेक्ट हुए और पांच की मौत की खबर है । 5963 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में कुल पाजीटिव की संख्या 3283 हो गई है। सबसे अधिक 172 मामले हरिद्वार में पाए गए हैं। जो की राज्य में सबसे अधिक हैं। 171 मामले उधमसिंहनगर, नैनीताल में 85, देहरादून में 38 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बागेश्वर में दस, पौड़ी में नौ, उत्तरकाशी में पांच, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में दो मामले सामने आए हैं। चमोली और चंपावत में एक एक संक्रमित पाए गए हैं।