देहरादून
पर्वतीय प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार
कोरोना के 580 नए मरीज मिले जिससे मरीजों का आंकड़ा 85269 पहुंच गया।
वहीं सूबे मे 76770 लोग स्वस्थ होकर घर गए।
अभी भी उत्तराखंड में एक्टिव केस 6067 है।
राज्य का कुल रिकवरी रेट 90 प्रतिशत है।
जिनमे अगर जिलावार बात की जाए तो राजधानी
देहरादून में 156,हरिद्वार में 52, पौड़ी में 20,उत्तरकाशी में 20,
टिहरी में 13, बागेश्वर में 19,
नैनीताल में 127,अलमोड़ा में 17,पिथौरागढ़ में 73,
उधमसिंह नगर में 32,
रुद्रप्रयाग में 9, चंपावत में 22,चमोली में 20 नए मरीज मिले।