क्रिसमस में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर एहतियातन यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है आप भी नज़र डालिये.. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

क्रिसमस में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर एहतियातन यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है आप भी नज़र डालिये..

देहरादून

 

यातायात पुलिस ने 25 दिसम्बर 2021 को क्रिसमस त्यौहार के दृष्टिगत DIG/SSP जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के आदेशानुसार एवं अक्षय कोडें पुलिस अधीक्षक यातायात के दिशा-निर्देशन में पर्यटन स्थल मसूरी आने / जाने वाले वाहनों ( हरिद्वार / ऋषिकेश / रुड़की / सहारनपुर / दिल्ली मार्ग ) हेतू मार्गों का निर्धारण करते हुए निर्धारित मार्गों पर फ्लैक्सी लगाकर मार्गों को प्रदर्शित करने के साथ ही आशारोड़ी चैक पोस्ट व लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सम्बन्धित रुट का पम्पलेट वितरित किये जायेंगे, जिसके अनुरुप यातायात प्लान निम्नवत रहेगा …

 

👉हरिद्वार / ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों हेतू रुट –

हरिद्वार / ऋषिकेश – हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – यू टर्न कैलाश हॉस्पिटल – 06 नं0 पुलिया – लाडपुर – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई0टी0 पार्क – कृषाली चौक – सांई मन्दिर तिराह – राजपुर – ओल्ड मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।

 

👉रुड़की / सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों हेतू रुट

रुड़की / सहारनपुर – आई.एस.बी.टी. – शिमला बाईपास चौक – सेन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट चौक – पो0 ऑफिस तिराहा – सी0एस0डी0 तिराहा – सर्किट हाउस चौकी – जोहड़ी गांव तिराहा – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।

 

👉मसूरी से वापस अपने गन्तव्य स्थानों हरिद्वार / ऋषिकेश / रुड़की / सहारनपुर जाने वाले वाहनों हेतू रुट –

 

👉मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – सांई मन्दिर तिराह – कृषाली चौक – आई0टी0 पार्क – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – लाडपुर – 06 नं0 पुलिया – जोगीवाला से हरिद्वार / ऋषिकेश एवं हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रुड़की / सहारनपुर ।

 

उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार एवं यातायात का दबाव बढने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार शहर क्षेत्रान्तर्गत संचालित सिटी बस व विक्रमों को इस प्रकार

डायवर्ट किया जायेगा….

सिटी बस– क्लेमन्टाउन से राजपुर जाने वाली सिटी बस सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई0टी0 पार्क – कृषाली चौक – सांई मन्दिर तिराह होते हुए राजपुर की ओर जायेगी ।

 

विक्रम नं.1 – राजपुर से ओरिएण्ट चौक आने वाले विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से ही वापस किये जायेंगे ।

 

विक्रम नं.3 – रिस्पना से परेड ग्राउण्ड आने वाले विक्रम आराघर टी-जक्शंन से ही वापस किये जायेंगे ।

 

विक्रम नं0 05 व 08– आई,एस.बी.टी / बसन्त विहार से परेड ग्राउण्ड आने वाले विक्रम रेलवे स्टेशन से ही वापस किये जायेंगे ।

दून पुलिस ने अपील की कि मसूरी आने/जाने वाले सभी वाहन चालकों से अपील की जाती है कि अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें तथा किसी भी असुविधा से बचने को निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.