डंपर चोरी की गलत सूचना पर चालक का पुलिस एक्ट में चालान

देहरादून

डम्फर (6 टायरा) चोरी की झूठी सूचना देने पर ट्रक चालक का पटेलनगर पुलिस ने किया पुलिस एक्ट में चालान, सूचना के 1 घंटे में डम्फर किया सकुशल बरामद, चालक शराब के नशे में डम्फर को 10 किमी की दूरी पर चाबी सहित खड़ा कर गया था भूल

ओम सिह पुत्र हरि करण निवासी चन्द्रमणी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर को सूचना दी गयी कि मेरा डम्पर सं0- UK07CB-3058 ट्रांस्पोर्ट नगर से चोरी हो गया है ।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी द्वारा एसपी सिटी सरिता डोभाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर देवेन्द्र सिह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर रवाना की।

पुलिस टीम द्वारा सूचना देने वाले व्यक्ति ओम से गहनता से पूछताछ की तथा साथ लेकर घटनास्थल पहुचकर व आस पास से लोगो से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त कर सभी चेक पोस्ट को वाहन को चेक कराने को कहा गया। रात्रि का समय होने के कारण सभी दुकाने बंद होने के कारण ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को चैक नही किये जा सके।

चालक द्वारा बताए गए घटनास्थल से 4 पुलिस टीमो को अलग अलग दिशाओ में डम्फर की तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से सभी स्थानो में डम्फर को कड़ी महेनत से चेक करने पर घटना स्थल से लगभग 10 किमी की दूरी डम्फर सं0- UK07CB-3058 को सकुशल बरामद किया गया। जांच में चालक ओम सिह पुत्र हरि करण निवासी चन्द्रमणी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा शराब के नशे मे अपने डम्फर को खडा कर खाना खाने चला जाने तथा डम्फर कहां खड़ा किया भूल जाने पर पुलिस को झूठी सूचना देना पाया गया।

झूठी सूचना देने पर चालक ओम सिह पुत्र हरि करण का पुलिस एक्ट मे चालान किया गया । डम्फर मालिक को सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.