देहरादून/खटीमा/गोवा
भारतीय सेना में कार्यरत खटीमा के चकरपुर महतगांव निवासी कपिल पोखरिया ने राष्ट्रीय खेल गोवा में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
कपिल ने सेना की ओर से राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर 92 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। कपिल पोखरिया वर्तमान में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में ट्रेनिग ले रहे है। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक पर जीत कर कपिल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बॉक्सर कपिल ने राष्ट्रीय खेल गोवा में 92 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में हरियाणा निवासी नवीन कुमार को पराजित किया।
हालांकि इससे पहले कपिल पोखरिया ने उत्तराखंड की ओर से नेशनल चैंपियनशिप में खेलते हुए कांस्य पदक जीत चुके हैं।।
बताते चके कि 2022 में एशियाई चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं।
कपिल के पिता नरेंद्र सिंह पोखरिया भी सेना से रिटायर्ड है। उन्होंने अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है।बॉक्सर कपिल पोखरिया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में बॉक्सिंग कोच सूबेदार हरकिशन बेलवाल के सानिध्य में प्राप्त बेहतरीन ट्रेनिंग व अपने माता-पिता को दिया है। कपिल के कोच सूबेदार हरकिशन बेलवाल भी मूल रूप से उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी है। जो स्वयं भी इंटरनेशनल पदक विजेता रह चुके है।