स्पेक्स के साथ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सहयोग से काशीपुर में शुरू हुआ उत्प्रेरण 2021 विज्ञान मेला

देहरादून/काशीपुर

हर घर विज्ञान, विज्ञान उत्प्रेरण एवं विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति चेतना का संचार करने के लिए स्पेक्स देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सयुंक्त तत्वधान में, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सौजन्य से साँई पब्लिक स्कूल काशीपुर में दिनांक 7 से 9 अक्टूबर 2021 तक तीन दिवसीय विज्ञान मेले उत्प्रेरण 2021 का शुभारम्भ किया
गया। मेले का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर काशीपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी रंजीत सिंह नेगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं स्पेक्स देहरादून के सचिव डॉ. बृज मोहन शर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि काशीपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी रंजीत सिंह नेगी ने कहा कि मेले से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने ने कहा कि हमारे जीवन मे हर जगह विज्ञान छिपा हुआ है।बस उसको समझने की आवश्यकता है।


इस विज्ञान मेले में विद्यालय परिसर के साथ -साथ क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। इस विज्ञान मेले में मुख्य रूप से निम्न गतिविधियां आकर्षण का केंद्र हैं जिसमें फन वद मैथ्स ,अपनी मिट्टी को जाने , ऊर्जा संरक्षण, तारामंडल , मौसम की निगरानी, जल गुणवत्ता, खाद्य पदार्थो , कठपुतली द्वारा विज्ञान संचार,सेनेटाइजर में एल्कोहल की प्रतिशतता की जांच करना, आदि की जानकारी दी जा रही है।
फन विद मैथ्स पंजाब के अध्यापक गुरुमीत सिंह द्वारा गणित को सरलता से कैसे सीखा जा सकता है के विषय में छात्र छत्राओं को बताया ।
अपनी मिट्टी के संदर्भ में वैज्ञानिक हरिराज सिंह द्वारा मिट्टी से सम्बंधित बारीकियों की जानकारी दी जा दी। फन विद साइंस के अंतर्गत हरियाणा के दर्शन बावेजा द्वारा कम कीमत पर बेकार के सामान से विज्ञान के कठिन समझे जाने वाले प्रयोगों को सरलता से समझाने का प्रयास किया गया, जिससे छात्रों को विज्ञान को सरलता से समझने का अवसर मिल रहा है।
ऊर्जा संरक्षण के अंतगर्त रामतीर्थ मौर्य ने एल. ई. डी. बल्ब, ट्यूब लाइट बेम्बू लेम्प बनाने एवं रिपेयर करने की जानकारी दी । शंकर दत्त बड़थ्वाल द्वारा जल में अशुद्धियों के बारे में जानकारी व खाद्य पदार्थो में मिलावट को पहचानने के सस्ते नुस्खों के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। ब्रह्माण्ड के रहस्य जानने व तारों की दुनिया को समझाने के लिए मेले में तारामंडल की जानकारी भी दी जा रही है जिसका प्रदर्शन डॉ. अजय कुमार द्वारा किया जा रहा है। हाइड्रोफोनिक विधि से जल में पौंधे उगाने की विधा को सभी को विषय विशेषज्ञ राकेश उपाध्याय द्वारा जानकारी दी गई । विद्यार्थी मौसम की निगरानी करना भी इस विज्ञान मेले सीख रहे हैं जिसकी जानकारी डॉ बालेंदु जोशी द्वारा दी जा रही है। कठपुतलियों द्वारा विज्ञान संचार का आयोजन कठपुतली नाटक द्वारा इस मेले में किया जा रहा है। कठपुतली के संचार से के. के. राय व उनके साथी वैभव मौर्य द्वारा सभी का मनोरंजन किया जा रहा है। इस बार के मेले ई- कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के अंर्तगत स्पेक्स देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सयुंक्त तत्वधान व नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के सहयोग से संचालित कार्यक्रम के प्रति भी छात्र छात्राओं को पोस्टर, बैनर व नाटक के माध्यम से जागरूकता किया जा रहा है। इसके साथ ही चमत्कारों के पीछे के छुपे विज्ञान के विषय में जानकारी जितेंद्र भटनागर ने दी।

इस तीन दिवसीय मेले में स्पेक्स से डॉ बृज मोहन शर्मा ,रामतीरथ मौर्य, अर्पण यादव, वरिष्ठ पत्रकार मंगेश कुमार, श्रमयोग से विक्रम नेगी , डॉ. शंकर दत्त, डॉ अजय जोशी, राकेश उपाध्याय, हरिराज सिंह, डॉ बालेन्द्र जोशी,दर्शन बावेजा,अरुण कुमार, गौरव आदि द्वारा विभिन्न विज्ञान के विषयों की जानकारी प्रदान की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.