32 वां सड़क सुरक्षा माह-2021 के 12वें दिन वाहन चालक व संचालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

32 वां सड़क सुरक्षा माह-2021 के 12वें दिन वाहन चालक व संचालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

देहरादून

 

32 वां सड़क सुरक्षा माह-2021 के 12वें दिन वाहन चालक/संचालकों को यातायात टीम द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी  32 वें सड़क सुरक्षा माह-2021 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की पहल पर स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के निर्देशन में सुशील रावत निरीक्षक यातायात देहरादून एवं समर वीर सिंह निरीक्षक यातायात देहरादून द्वारा विधानसभा तिराहा पर टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई ।

वाहन चालकों से अपेक्षा की गई कि सवारियों को बैठाते व उतारते समय विशेष सावधानियां बरते व सड़क पर समुचित स्थान अथवा निर्धारित स्टैण्ड पर ही वाहन को पार्क करें, किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें, वाहन चालक के व्यवसाय में रहना है तो आंखों की नियमित जांच करें,मार्ग पर प्रदर्शित साइनेज का भली-भांति अवलोकन करे व मार्ग पर जेब्रा क्रासिंग, स्टॉप लाइन,सांकेतिक चिन्हों, निर्देशात्मक चिन्हों का अनुसरण करें । इसके अतिरिक्त सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि आपके साथ अन्य लोग भी सफर कर रहे होते है, बेकसूर जीवन को खतरे में न डाले अपनी और दूसरों की जान की परवाह करें सुरक्षित वाहन चलायें । उक्त कार्यक्रम में लगभग 37 वाहन चालकों के साथ यातायात /सीपीयू के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.