पहल…SGRR यूनिवर्सिटी ने स्पोर्ट्स अचीवर्स को चाॅपर की सैर करवा आसमान में उड़ने का स्टूडेंट्स का सपना किया पूरा

देहरादून

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय बनने के बाद से आज तक स्टूडेंट्स के लिए अलग अलग प्रयोग करता रहा है। स्टूडेंट्स के लिए आधुनिक तरीके से महंगी से महंगी टेक्निक्स उपलब्ध करवाने में कभी पूछ नहीं रहा है। यही वजह है कि यहां के स्टूडेंट्स कभी भी पढ़ाई पूरी करने के बाद निजी जिंदगी और जॉब में हमेशा आगे ही बढ़ते दिखाई देते हैं।

इस क्रम में यूनिवर्सिटी ने अपने स्पोर्ट्स अचीवर्स को बृहस्पतिवार को चाॅपर की सैर करवाई। अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे इन छात्र-छात्राओं ने हवाई सैर का लुत्फ उठाया। आसमान से श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय कैंपस को देखकर छात्र-छात्राएं बोले आई लव एसजीआरआरयू। श्री गुरु राम राय हैलीपैड गुरुवार को फिर छात्र-छात्राओं के आकर्षण का केन्द्र नजर आया।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ लोकेश गम्भीर ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य रूचिकर गतिविधियों का संचालन भी विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के द्वारा अन्य छात्र-छात्राओं को भी भविष्य में हवाई सैर करवाई जाएगी।

गुरुवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के क्रिकेट टीम के कप्तान आदित्य नेगी, महिला बाॅस्केटबाॅल की कप्तान डाॅन्ची डोल्मा, ड्राॅप रोबाॅल की कप्तान अंजलि यादव, फुटबाॅल टीम के कप्तान यशराज फर्सवाण एवम् बैडमिंटन टीम के कप्तान हर्षित मंडोला ने हवाई सैर से शहर के नज़ारों का आनन्द लिया।

स्टूडेंट्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बचपन में हैलीकाॅप्टर को देखकर हम हाथ हिलाया करते थे परन्तु यूनिवर्सिटी ने आज हैलीकाॅप्टर का सफर करवाकर बेहद रोमांचकारी बना दिया। जिसको हम कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपने अपने खेल के टाॅप प्लेयर्स स्टूडेंट्स ने हवाई सफर का अनुभव सांझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से समय समय पर छात्र-छात्राओं के लिए इस प्रकार की अनूठी पहल की जाती रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.