मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग के एमएडीसी निदेशक कर्नल राकेश के साथ न्यू कैंट रोड़ हाथीबड़कला स्थित पीपल के पेड़ के निकट टिन शेड़ निर्माण के लिए मौके का निरीक्षण किया। विदित हो कि दो दिवस पूर्व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग के महासर्वेक्षक लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार से भेंट कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया था।
विधायक जोशी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा हाथीबड़कला स्थित पीपल के पेड़ के निकट टिन शेड़ एवं अन्य कार्यो के लिए अनुरोध किया जा रहा था। जिसको स्वीकार करते हुए सर्वे अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्माण कार्य किये जाने के लिए वार्ता हुई। विधायक जोशी ने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाऐगा।
इस अवसर पर भारतीय सर्वेक्षण विभाग के एमएडीसी निदेशक कर्नल राकेश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।