दशहरा कवरेज करते पत्रकार साथी से अभद्रता करने वाला दरोगा हर्ष अरोड़ा सस्पेंड, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने डीजीपी से मिल की थी निलंबन की मांग,SSP अजय सिंह को सौंपी जांच . – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दशहरा कवरेज करते पत्रकार साथी से अभद्रता करने वाला दरोगा हर्ष अरोड़ा सस्पेंड, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने डीजीपी से मिल की थी निलंबन की मांग,SSP अजय सिंह को सौंपी जांच .

देहरादून

दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्य ओमप्रकाश सती से अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा हर्ष अरोड़ा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बुधवार को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का एक प्रतिनिधमंडल पीएचक्यू में डीजीपी अशोक कुमार से मिला और पत्रकार साथी ओम प्रकाश सती के साथ दरोगा हर्ष अरोड़ा द्वारा की गई अभद्रता का तीखा विरोध किया। यूनियन का कहना था कि दरोगा का ये कृत्य समूची पत्रकार विरादरी के साथ अभद्रता है जिसे माफ़ नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ लाइन हाजिर करने से दरोगा हर्ष अरोड़ा का दोष कम नहीं हो जाता। यूनियन ने मांग की कि दोषी दरोगा को तत्काल निलंबित कर दुर्गम क्षेत्र में भेजा जाय। डीजीपी ने कहा कि वास्तव में घटना अति निदनीय और अशोभनीय है। अभद्रता करने वाले दरोगा के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

इस मौके पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री हरीश जोशी, नवीन थलेड़ी, राकेश खंडूड़ी, गौरव मिश्रा,मंगेश कुमार, मनीष ओली, अनिल चंदोला, शशि शेखर, खुरर्म शम्सी, विनोद मुसान, अश्वनी त्रिपाठी, रुद्रेश आर्य, आफताब अजमत, सुदीप जैन, मयंक राय, संदीप नेगी, नवीन उनियाल, शैलेंद्र सेमवाल, संजीव कंडवाल, अंकित चौधरी, रविंद्र थलवाल, संतोष चमोली, अनिल चंदोला, योगेश रतूड़ी, विमल पुर्वाल समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.