देहरादून
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालागाँव, कृषाली क्षेत्र, देहरादून में अंर्तराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (1986) के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चन्द्रा, काला गाँव राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजली सेठी, अध्यापक राजेन्द्र रमोला एवं मनीषा चौहान ने
“निज भाषा उन्नति अहे,
सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल।।
अंर्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं स्कूल के बच्चो को दी गई।
वहीं स्वामी एस. चन्द्रा ने बच्चों को अपनी बोली भाषा के प्रति अपनी रूचि बनाये रखने एवं जीवन में अपनी बोली भाषा को अधिक महत्व देने हेतु विशेष प्रयास किये जाने पर जोर दिया, इस अवसर पर बच्चों ने अपनी-अपनी क्षमतानुसार कविता, गीत, पहाड़े आदि सुनाये, साथ ही अपने अंदर की जिज्ञासा को प्रश्नों के माध्यम से स्वामी एस. चन्द्रा के सम्मुख रखा ज़िसका उत्तर मिलने पर बच्चे संतुष्ट थे, अधिकतर बच्चों ने अपने भविष्य के प्रति रूचिनुसार विषय रखें।
इस मौके पर बच्चों को विभिन्न देसी खेल खिलावाये गये, नए-नए सीख कर,खेल कर बच्चें प्रसन्न नजर आए, बच्चों में खेल के प्रति बहुत उत्साह रहा।
कार्यक्रम के दौरान स्वामी एस. चन्द्रा ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंजली सेठी, मनीषा चौहान, राजेन्द्र रमोला को चिपको आंदोलन की प्रेरणाश्रोत गौरा देवी का चित्र एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर आधारित पुस्तकें भेंट की। कार्यक्रम की समाप्ति पर, स्कूल के बच्चों के साथ सभी अतिथियों ने भोजन किया।