देहरादून
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पुर्वानुमान के अनुसार 13 दिसम्बर 2019 को जनपद के उचांई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं पर भारी बर्फबारी तथा ओलावृष्टि होने की सम्भावना की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 13 दिसम्बर 2019 को जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रो में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी संभावना जताई है कि अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी हिमपात होने की संभावना है।