केंद्र सरकार के हाथ मे है पेट्रोलियम पदार्थों के रेट रोकना जिसकी वजह से मंहगाई चरम पर है…सचिन पायलट

देहरादून

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने न केवल केंद्र को आड़े हाथों लिया बल्कि राज्य की धामी सरकार पर हर मोर्चे पर विफलता का आरोप भी लगाया।

देहरादुन में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सचिन पायलट ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जनता आज बढ़ती महंगाई से खासी परेशान है। पूरे देश में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आग लगाई हुई है और आम जनता त्रस्त है इनकी कीमत कम करना केंद्र सरकार के हाथ में है, लेकिन वह इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। इसके अलावा कई अन्य मामलों को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा तथा कहा कि कांग्रेस पूरे देश में महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है।

पायलट का यह भी कहना था कि बीजेपी अपना अध्यक्ष बार-बार बदले इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस छोटे से राज्य में बार-बार सीएम बदलना राज्य के हित में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा अपने प्रदेश कार्यालय को बनाने के लिए उपयोग बदलने में छूट की व्यवस्था की है जो सही नहीं। उनके अनुसार प्रदेश में अराजकता का माहौल है जिसको देखते हुए कांग्रेस जनता के बीच संघर्ष कर रही है और जनता भी आगामी चुनाव में कांग्रेस का साथ देने के लिए तैयार है।

उत्तराखण्ड में चुनाव में चेहरे के सवाल पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस की स्थापित परंपरा है कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है चुनाव के बाद ही नेता का चयन किया जाता है।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अलावा दिनेश अग्रवाल, काजी निजामुद्दीन, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सजवाण,सूर्यकांत धस्माना, लालचंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.