जोगीवाला का बॉटल नेक खुला,अब है दून की जनता को आढ़त बाजार के बोटेलनेक के खुलने का जो बना है सालो से सिरदर्द – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जोगीवाला का बॉटल नेक खुला,अब है दून की जनता को आढ़त बाजार के बोटेलनेक के खुलने का जो बना है सालो से सिरदर्द

देहरादून

आखिर दून प्रशासन को चेतावनी देने के बाद जोगीवाला चौक को अतिक्रमण ध्वस्त कर ही दिया।

देहरादून या हरिद्वार से आने जाने पर जोगीवाला में लगने वाला ट्रैफिक जाम पिछले काफी समय से प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

शनिवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्यवाई शुरू की। घंटो चली इस कारवाई में

दुकानों के अवैध हिस्से के टूट जाने से जोगीवाला चौक का नजारा बदला-बदला सा नजर आया।

27 जनवरी 2023 को एडीएम प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जोगीवाला से अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में बैठक की गई थी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने एनएच एवं लोनिवि के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए। एनएच के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 10 दिन पूर्व सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करते हुए चिन्हित कब्जाधारियों को अपना अतिक्रमण 26 जनवरी तक हटाने को कहा गया है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

साथ ही जनमानस से अनुरोध किया कि अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के दौरान वैकल्पिक रूट का प्रयोग करने के लिये भी कहा था।

इसीलिए कारवाही करते हुए नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान,के नेतृत्व में पुलिस की टीम के साथ आए कारवां को आखिर कामयाबी मिल ही गई इसके साथ ही बोल नेक के खुलने का रास्ता अब पूरे तरह साफ हो चुका ही जिसके चलते इस बोटलनेक के इस हिस्से के खुलने के बाद जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी। लेकिन अब दून की जनता को इंतजार है सहारनपुर रोड पर बचे बॉटल नेक के खुलने का जो वर्षों से प्रषासन के साथ ही था की जनता के लिय बड़ा सिरदर्द बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.