जुबिन नौटियाल और एसपी लोकजीत के लॉक डाउन में जुगलबंदी से बने गीत ने बढ़ाया पुलिस का उत्साह

दून पुलिस को आवाज़ दी जुबिन नोटियाल ने। यहाँ उल्लेखनीय है कि जुबिन देहरादुन उत्तराखण्ड के ही मूल निवासी हैं।इनके पिता रामशरण नौटियाल प्रदेश के हलकों में राजनीति में अपना एक खास मुकाम रखते हैं और साथ ही बड़े उद्योगपतियो में इनकी गिनती की जाती रही है।आज जुबिन ने बॉलीवुड में हज़ारो गीत गाके उत्तराखण्ड ओर अपने मातापिता का नाम ऊंचा किया है।उत्तराखण्ड को गर्व है हमारी पुलिस और आप पर पुलिस दिन रात करोना महामारी दे जूझते हुए लोगो ओर लॉक डाउन के दौरान अपनी भूमिका का निर्वाह किया है।


वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जिस प्रकार दून पुलिस द्वारा आम जनमानस को वायरस के संक्रमण से बचाने तथा प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है, उसकी एक झलक को अपने शब्दों में पिरोते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध, लोकजीत सिंह द्वारा इस गीत के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है, वर्तमान परिस्थितियों में दून पुलिस पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव मदद करने के लिए 24×7 निरंतर प्रयासरत है, अपने फ़र्ज़ के प्रति पुलिस कर्मियों की इसी सत्यनिष्ठा व मनोयोग को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध, देहरादून द्वारा उक्त गीत को तैयार किया गया है, जिसे सुप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया है।मुख्यमंत्री उत्तराखंड, त्रिवेंद्र सिंह रावत महोदय द्वारा उक्त गीत का विमोचन करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.