कालिका मंदिर समिति व उत्तराखंड विद्वत सभा के आचार्यों द्वारा करोना संक्रमण निवारण हेतु त्रिदिवसीय यज्ञ आरम्भ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कालिका मंदिर समिति व उत्तराखंड विद्वत सभा के आचार्यों द्वारा करोना संक्रमण निवारण हेतु त्रिदिवसीय यज्ञ आरम्भ

देहरादून

कालिका मंदिर समिति व उत्तराखंड विद्वत सभा के आचार्यों द्वारा महाराज श्री जी द्वारा स्थापित अरणि मंथन द्वारा प्रतिष्ठित अखंड यज्ञशाला में करोना संक्रमण रोग निवारण हेतु त्रि दिवसीय यज्ञ हुआ।

जिसका नाम सुरक्षा कवच यज्ञ है यह यज्ञ उत्तराखंड विद्वत सभा के 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किया गया. यह यज्ञ देवीय प्रकोप, महामारी निवारण हेतु तथा संक्रमण से ग्रसित सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मंगल कामना हेतु एवं कोविड-19 रोग वायरस से अंतिम सांस तक जीवनदान की भिक्षा मांगते हुए श्री गोलोक धाम को प्राप्त हो चुके सभी की आत्मा की शांति हेतु यज्ञ हुआ. यह यज्ञ मंदिर के आचार्य श्री चंद्रप्रकाश ममगई जी की सानिध्य में संपन्न हुआ।

यज्ञ मे सर्वप्रथम सभी देवी देवताओं को आमंत्रित कर व नवग्रह का पूजन कर यज्ञ को प्रारंभ किया यज्ञ में सर्वप्रथम गायत्री की माला हुई महामृत्युंजय की माला हुई. आदित्य हृदय स्तोत्र, पुरुष सूक्त, श्री सूक्त के मंत्रों की भी आहुतियां दी गई तत्पश्चात विशेष दुर्गा स्तुति के मंत्रों व नारायण कवच की विशेष मंत्र की भी आहुतियां दी गई।

दुर्गा कवच का *अमोघ मंत्र ॐ सैव काले महामारी* *सैव सृष्टिभर्वत्यजा स्तिथि*करोति भूतानी सैव काले* *सनातनी* ** ) व *सर्व मंगल मांगल्ए शिवे* **सर्वार्थ साधिके शरण्ए त्र् ** **यंबके गौरी नारायणी* *नमोस्तुते* *बजृपंजर* *नामेदं,यो रामकवचं स्मरेत।* । *अव्याहताज्ञ.. सर्वत्र, लभते* *जयमंगलम।।*

विश्वकल्याण हेतु आहुति दी गयी।आहुतियां विशेष जड़ी बूटी औषधि वनस्पतियों से सामग्री तैयार कर अग्नि कुंड में अर्पित की गयी.इस अवसर पर उत्तराखंड विद्वत् सभा के अध्यक्ष डा संदीप रतूड़ी उपाध्यक्ष आचार्य जयप्रकाश गोदियाल, महासचिव आचार्य चंद्र प्रकाश ममगांई, प्रवक्ता आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगांई , आचार्य जनार्दन नोटियाल, हर्ष पति घिडिल्याल, हर्ष मणि घिडिल्याल, मंदिर समिति के ट्रस्टी गगन सेठी, प्रधान नरेश मैनी, मंत्री अशोक लांबा, नीरज जिंदल, तरुण, दीपक बिस्ट, जगमोहन ग्रोवर, राजीव तनेजा, सतीश मेहता, उमेश मरवाह, आदि उपसित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.