देहरादून
गुरुदेव कांजी स्वामी की 135 वीं जयंती समारोह श्री दिगंबर जैन स्वाध्याय भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रमानुसार प्रातःकाल सरनीमल मंदिर में जिनेंद्रपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूज्य गुरुदेव श्री टेप प्रवचन सुना।
इस अवसर पर बबीता जैन के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक रोचक धार्मिक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गुरुदेव की वंदना, नाटक तथा बच्चों के कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे वहीं पहली बार पुरुषों ने भी वंदना के रूप में अपने भावो की प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम में मौजूद सभी आगंतुकों का स्वागत तिलक लगा एवं पटका पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुभाष जैन महेश जैन संजीव जैन दिनेश जैन राजेंद्र जैन संजय जैन अजय जैन अनिल जैन वीणा जैन कविता जैन बबिता जैन संध्या जैन अनुभा जैन आदि उपस्थित थे।