कुम्भ के बिछड़े कुम्भ में मिले कहावत चरितार्थ कर दिखाई कुम्भ पुलिस ने – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कुम्भ के बिछड़े कुम्भ में मिले कहावत चरितार्थ कर दिखाई कुम्भ पुलिस ने

देहरादुन/हरिद्वार

हरिद्वार कुम्भ नित नई गाथाये अपने पन्नो में पिरो रहा है जहां इस वर्ष खोया पाया केंद्र ने अनेक लापता लोगों को अपनो से मिलाया है वही एक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई जिसमें एक महिला अपनों से अर्धकुम्भ 2016 में बिछुड़ी ओर त्रिवेणी घाट में अपनों से मिली।

पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला हरिद्वार के आदेशाअनुसार थाना कुंभ मेला की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु कुंभ मेला पुलिस के द्वारा ऋषिकेश द्वारा सघन सत्यापन अभियान चलाए जाने के क्रम में 11 तारीख को त्रिवेणी घाट परिसर में निवासरत श्रीमतीकृष्णा देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद ग्राम नदे पार पोoजोगिया उदयपुरय जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश का सत्यापन किया गया सत्यापन की एक प्रति फ़ोटो सहित सत्यापित कि गए महिला के मूल निवास स्थान जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश भेजी गई, सत्यापित प्रति को सिद्धार्थ नगर पुलिस द्वारा जांच कर महिला के परिजनों से संपर्क किया गया तो पाया कि कृष्णा देवी वर्ष 2016 अर्ध कुंभ हरिद्वार में स्नान हेतु घर से निकली थी, परंतु घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने हरिद्वार अयोध्या बनारस इलाहाबाद अपनी सभी रिश्तेदारी में कृष्णा देवी की ढूंढ खबर की एवं सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं टीवी पर भी महिला की गुमशुदगी का प्रचार प्रसार करवाया एवं थाना जोगिया उदयपुर जिला सिद्धार्थ नगर मैं कृष्णा देवी की गुमशुदगी दर्ज करवाई,काफी ढूंढ खोज करने पर एवं पुलिस द्वारा भी गुमशुदगी में कृष्णा देवी की तलाश न होने पर परिजन थक हार कर कृष्णा देवी की मिलने की आशा छोड़ चुके थे

कहा जाता रहा हैं कि होनी को को टाल सकता है चाहे अच्छी हो या बुरी , पुलिस थाना सिद्धार्थनगर द्वारा कृष्णा देवी के पुत्र दिनेशवर पाठक से संपर्क कर उसे कुंभ मेला पुलिस की सत्यापन प्रति दिखला कर उसकी माता जी के सही सलामत ऋषिकेश में निवासरत होने की सूचना दी खबर मिलते ही सभी हतप्रभ हो गए जिस की आस नयी थी वो भी सम्भव हो गया, सभी का खुशी का ठिकाना न रहा तत्काल ही

ज्वाला प्रसाद पुत्र दिनेश्वर पाठक पुत्री उमा उपाध्याय उन्हें लेने कुंभ मेला थाना ऋषिकेश* पहुंचे महिला द्वारा बताया गया कि गुमशुदगी के दौरान उसके द्वारा हरिद्वार, अयोध्या, मथुरा, वृदावन गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ,आदि की यात्रा भी की गई है।

आवश्यक कार्रवाई के पश्चात कृष्णा देवी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।परिजनों द्वारा कुंभ मेला पुलिस ऋषिकेश का ह्रदय से आभार प्रकट किया और साथ ही कुम्भ मेला पुलिस के इस कार्य की जनता द्वारा कार्यशैली की काफीस सराहनाओर प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *