देहरादून
मनोज राणा पुत्र महिपाल सिंह राणा निवासी लेन नं. 3 टर्नर रोड क्लेमेंटाउन देहरादून ने थाना हाज़ा पर लिखित तहरीर दी की 7 दिसम्बर को मेरी पत्नी (जो एक शिक्षिका है) के मोबाइल पर मोबाइल नं. 9140499083 से एक फोन आया कि मैं मनराल मैडम का भाई बोल रहा हूं मेरी रिपोर्ट कोविड-Positive हूं और मेरे पास Credit Card है लेकिन इसकी वजह से पैसे ATM से नहीं निकाल सकता, वह अपने किसी परिचित से आपके अकाउंट में पैसे डलवा रहा हूं।जिसे वह स्वयं आकर ले लेगा। जिस पर उसने मेरी पत्नी के मोबाइल पर QR Code भेजा, जिसे मेरे द्वारा अपने मोबाइल से स्कैन करते ही गूगल पे के माध्यम से मेरे खाते से क्रमशः 25000/- व 25000 व 50,000/- (कुल एक लाख रुपये) कट गये। इस पर मेरी पत्नी ने मनराल मैडम से फोन कर इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि उनके भाई द्वारा ऐसी कोई कॉल नहीं की गई है। उक्त मोबाइल नंबर धारक के द्वारा धोखे से गूगल पे के माध्यम से मेरे खाते से कुल ₹100000/- हड़प कर धोखाधड़ी की गयी हैं। वादी की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन पर मुक़द्दमा पंजीकृत किया गया।