मालदेवता जोल सरकी से बिठा सरोना मार्ग में लापरवाही का नतीजा शुक्रवार को आया लाखों टन मलबा,लेकिन गुल न चलने हज़ारों बीघा खेती सूखने के कगार पर

देहरादून

PMGSY के अंतर्गत मालदेवता (जोल शेरकी) से बीठा सरोना मोटर मार्ग में मानव जनित आपदा से लोगों को बचानें एवम मलंबे से बन्द पड़ी खलगां नहर को खुलवाएं।

पीएमजीएसवाई के अंतर्गत माल देवता (जोल शेरकी) से बीता सरोना मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण कार्य में एन०जी०टी० के मानकों को धता बताते हुए डंपिंग जोन नहीं बनाये गये हैं। सड़क के लिए कटींग का मलवा सीधे पहाड़ से नीचे गिराया जा रहा है। जिस कारण बारिश से हजारों टन मलवा शुक्रवार की रात को सड़क पर आ गया था। जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया।और मालदेवता से कद्दूखाल मालदेवता से क्यारा, मालदेवता से द्वारा एवं मालदेवता से रंगड़गांव मोटर मार्ग अवरुद्ध हुआ साथ ही खलंगा नहर भी बंद हो गयी। तथा जोल शेरकी क्षेत्र के खेत एवं मकानों में मलवा भर गया, जबकि ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को कई दफा अवगत कराया जा चुका है। परंतु स्थानीय लोगों की अनदेखी कर नियम विरुद्ध कार्य किये जाने से यह घटना घटित हुई है।

ग्रामीणों एवम जनप्रतिनिधियों ने अनुरोध किया कि भविष्य में कटिंग के बाद मलबा डंपिंग जोन में ही रखा जाए ताकि अगली बार ऐसी कोई घटना घटित न हो जिससे मानव जीवन मे किसी प्रकार की कोई दिक्क्त न आये।

वहीं दूसरी ओर खलनगांहर में मलबा फसा होनी सिचाई गुल पूरी तरह से बन्द पड़ी हैं। ढंग से सिंचाई न होने के कारण हज़ारो लोगों के खेत सुख रहे हैं। इन क्षेत्रों में रायपुर,मालदेवता,नेहरुग्राम,बालावाला,शमशेरगढ़,तुनवाला,गुलरघाटी,कुआँवाला,नथुआवाला,पित्थुवाला सहित आसपास के क्षेत्र के खेत पानी को तरस रहे हैं।अधिकारिओं की हठधर्मिता के चलते लाखो रुपये कि फ़स्ल बर्बाद होने के कगार पर है।

डंपिंग ज़ोन बनाने और बंद पड़ी खलंगा नहर शीघ्र खुलवाने लोगों को उचित मुआवजा देने तथा भविष्य में सड़क को एवं नहर को बंद होने से बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने तथा हाल ही में हुए सड़क पर मलबा आने के प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों के साथ कांग्रेस नेता पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी,सूरत सिंह नेगी,हर्षवर्डगं नेगी,एसके पांडे,राहुल जेवीयर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.