देर रात रूद्रप्रयाग केदारनाथ रोड पर गौरीकुंड में भूस्खलन,SDRF ने एक दर्जन लोगो के लापता होने की जताई आशंका,सर्च ऑपरेशन जारी

देहरादून/रूद्रप्रयाग

बृहस्पतिवार की देर रात्रि SDRF को गौरीकुंड बस स्टैंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने की सूचना मिली कि इसमें कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है।

सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर कर्ण सिंह अपनी रेस्क्यू टीम रात के घनघोर अंधेरे में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु लगातार बारिश व पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।

आज प्रातः पुनः SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व NDRF के साथ मिलकर घटनास्थल व आसपास के स्थानों पर सर्चिंग की जा रही है, इसके अतिरिक्त SDRF की एक अन्य टीम द्वारा कुंड बैराज में भी सर्चिंग की जा रही है।

आसपास के लोगों द्वारा उक्त घटना में 12-13 लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गयी है। जानकारी अभी स्पष्ट नही है, स्पष्ट जानकारी मिलते ही अपडेट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.