भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था लचर,15 दिन पहले रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता की हत्या सोची समझी साजिश,पुलिस पर नहीं था कोई दबाव ,भाजपा के आरोपी पिता पुत्र को थाने में पिलाते रहे चाय…लालचंद शर्मा

देहरादून

 

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या में संलिप्त हत्यारों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से की जानी चाहिए जिससे जल्द ही फैसला जनता के सामने आयेगा और ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए जो ऐसे रिजार्ट बनाने की अनुमति देते है।

 

उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था लचर अवस्था में पहुँच गयी है। उन्होंने कहा कि आये दिन महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं घटित हो रही है उन्होंने कहा कि रातो रात जिस प्रकार से बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाकर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है यमकेश्वर ब्लॉक में घटित घटना से आज उत्तराखण्ड फिर शर्मसार हो गया है पौडी जिले की बेटी अंकिता भण्डारी जो 15 दिन पहले भाजपा के नेता डॉ विनोद आर्य के रिसोर्ट में रिसेपनिस्ट के पद पर नौकरी में लगायी गयी थी और 15 ही दिन में डॉ विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने उसका शोषण, रेप करके नहर फेंक दिया जिसे सुनकर आज हर किसी की रूह कांप रही है और घटना के चार दिन बाद भी उत्तराखंड की पुलिस सोई रही।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। गंगा भोगपुर में भाजपा नेता के बिना अनुमति के चल रहे रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आरोपी पिता व पुत्र को थाने में बैठाकर चाय पिलाते रहे और पीड़ित मां की रिपोर्ट चार दिन से नहीं लिखी गई उन्होंने कहा कि इस राज्य और देश का क्या होगा। यह सोच का विषय है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या अपने राज्य की बेटियां अपने ही राज्य में सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। जिस तरह से आरोपियों ने अंकिता भंडारी को चीला नहर में फेंककर हत्या की है। वह एक बहुत ही जघन्य अपराध है। पहाड़ की इस लड़की की हत्या करने वालों में एक भाजपा नेता का बेटा भी शामिल है। इससे साफ है कि भाजपा सरकार में महिला कितनी सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि कांगेस की मांग है कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कानून व्यवस्था को चाकचौबंद किया जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि अन्यथा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.