नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे आपदा प्रभावित क्षेत्र में कहा राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले, कौन आयेगा और कौन जायेगा, यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा

देहरादून/रामनगर/जसपुर

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंच पीड़ितों से मिले।

 

उन्होंने इस दौरान जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं, कौन आयेगा और कौन जायेगा, यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा। इस सम्बंध में जो भी निर्णय आलाकमान लेगा वो हम सबको मंजूर होगा।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शुक्रवार को रामनगर विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम चुकम में आसमानी कहर से आई आपदा से हुए नुकसान स्थलीय निरीक्षण भी किया। राफ्टिंग बोट के माध्यम से आपदा प्रभावित ग्राम चुकम के लिये प्रस्थान करते नेता प्रतिपक्ष के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत व भुवन कापड़ी, काशीपुर अध्यक्ष संदीप सहगल व अन्य साथ मे मौजूद थे।

इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जसपुर पहुंच कर विगत दिनों हुए एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में आकस्मिक मृत्यु को प्राप्त हुए क्षेत्र के तीनों युवाओं के शोकाकुल परिजनों से मिल अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त कर दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की।

ज्ञात हो कि विगत 17 अक्टूबर को जसपुर में हुई सड़क दुर्घटना में जसपुर के तीन युवाओं सूर्यप्रताप पुत्र ऋषिपाल सिंह, अमन पुत्र डोरी सिंह तथा पीयूष पुत्र गिरिराज सिंह की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

इस अवसर पर विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, काशीपुर अध्यक्ष संदीप सहगल, श्रीमती मुक्ता सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.