अपना मुख्यालय छोड़ लॉक डाउन के दौरान दून में आराम फ़रमाया,अब देना होगा जवाब – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अपना मुख्यालय छोड़ लॉक डाउन के दौरान दून में आराम फ़रमाया,अब देना होगा जवाब

देहरादुन
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में लॉक डाउन होते ही रातोरात अपने कार्यस्थल से यहाँ पहुचकर आराम कर रहे अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
लॉकडाउन की घोषणा होते ही कुछ अधिकारी व कर्मचारी रातों.रात पहाड़ी जिलों को छोड़कर अपने देहरादून आवास पर पहुंच गए और तब से यहीं आराम फरमा रहे हैं। पर शासन के एक आदेश ने अब उनके आराम में खलल डाल दी है। दरअसल में शासन ने जिलों को आदेश दिए हैं कि जो अधिकारी.कर्मचारी मुख्यालय में मौजूद नहीं हैं उनकी सूचना तत्काल उपलब्ध करवाई जाए। प्रशासन की इसकी सूचना तैयार कर रहा है। शासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। शासन ने विभागाध्यक्षों से रिपोर्ट मांगवाई जा रही है लेकिन कई विभागाध्यक्ष अब इसे मैनेज करने में जुट गए हैं। शासन ने कहा कि क्या वे अवकाश लेकर अपने दफ्तरों से निकले थे। यदि अवकाश पर है तो अवकाश की अवधि का विवरण उपलब्ध करवाएँ ओर यदि बगैर अवकाश के गायब है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.