रविवार शाम को विधानमण्डल की बैठक तय,नई सरकार के शपथ ग्रहण में पीएम के साथ गृह मंत्री,रक्षा मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे शामिल…मदन कौशिक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रविवार शाम को विधानमण्डल की बैठक तय,नई सरकार के शपथ ग्रहण में पीएम के साथ गृह मंत्री,रक्षा मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे शामिल…मदन कौशिक

देहरादून

रविवार शाम लगभग 4:30 बजे देहरादून में भाजपा विधानमंडल की बैठक होने जा रही है। बैठक में तय हो जायेगा कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा, दिल्ली से कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्यमंत्री मिनाक्षी लेखी उत्तराखंड के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तोर पर पहुच जायेंगे । मुख्यमंत्री के चेहरे से जुड़े असंतोष की आशंका को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने राजनाथ सिंह को उत्तराखंड का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते के शुरू में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के नाम साफ हो जाएंगे।

दूसरी तरफ उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है, हालांकि नया बनने वाला मुख्यमंत्री कौन होगा ये मामला अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है। वहीं नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के प्रयास हो रहे है। यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कही।

मदन कौशिक का कहना है कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने जा रहे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ये भी कहना है कि भाजपा हाईकमान से उनकी बातचीत हुई है जैसी ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों का समय मिल गया है।भाजपा विधायकों को विधानमंडल दल की बैठक के लिए सूचना भेजी जा रही है।

हालांकि भाजपा के अधिकांश विधायक देहरादून में ही मौजूद हैं कुमाऊं में होली के चलते कुछ विधायक क्षेत्रों में हैं जो की देहरादून पहुंचने वाले हैं। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर आज शाम भाजपा संगठन की भी बैठक आहूत की गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.