देहरादून/धनोल्टी / थत्यूड
रात भर से हो रही भारी बरसात के चलते उत्तराखंड के कई हिस्सों में काफी नुकसान हुआ है।
टिहरी जनपद के जौनपुर विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन बरसात के चलते पानी से सडक के उपर से आए मलवे के कारण छतिग्रस्त हो गया। जिससे मलवा सडक के ऊपर आ जाने से थत्यूड से देहरादून चम्बा मसुरी मोटर मार्ग बन्द हो गया है। हालांकि मोटर मार्ग को अब आंशिक रूप से खोल दिया गया है, परंतु पावर हाऊस (विद्युत सब स्टेशन) विगत कई वर्षों से वर्षा काल के समय मे हमेशा छतिग्रस्त होता रहा है। इस वर्ष भी दुसरी बार मलवा सब स्टेशन मे पंहुच गया और ट्रांसफार्मर समेत विद्युत मशीने इस मलवे मे दबी नजर आ रही है जिससे क्षेत्र वासियो को विद्युत आपूर्ती हो पाना फिलहाल मुश्किल ही नजर आ रहा है और पावर हाऊस की बिल्डिंग को भी काफी छति हुई है।
वहीं टिहरी के ही बूढ़ा केदार के तोली क्षेत्र में बारिश के पानी के साथ आये मलबे एक परिवार के दबने की खबर मिली है जिनको हालांकि बाद में SDRF द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जिनके शव निकाल लिए गए।
इस दौरान मलबे में दबी माँ-बेटी, सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष अंकिता, उम्र 15 वर्ष, ग्राम तोली के शव मलवे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा द्वारा भारी बारिश की दृष्टिगत SDRF टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के लिए निर्देशित किया गया है।