
देहरादून
रायपुर विधान सभा की हॉट स्पॉट भगत सिंह कॉलोनी ओर आसपास के जरूरतमन्दों को भोजन के साथ कच्चा राशन,सनेटाईज़र,मास्क बांटने का काम आज शनिवार को बी जारी रहा।आज लगभग 700 लोगो को भोजन उपलब्ध कराया गया। सोनिया रसोई ओर लायंस
क्लब शिवालिक ग्रीन के माध्यम यह कार्य एमडीडीए कॉलोनी सामुदायिक भवन से इसको संचालित किया जा रहा है।जिसमे
600 पैकेट भोजन बांटा गया जिसमें कुछ सामुदायिक भवन कुछ पैकेट हॉटस्पॉट भगत सिंह कॉलोनी ओर 100 पैकेट रायपुर पुलिस को दिए गए । इस अवढर पर सोनिया रसोई के संयोजक एवम लायंस क्लब सदस्य टीटू प्रवीन त्यागी के साथ ही लायन मोहन सिंह रावत,लायन नितिन आनंद,लायन रजत,लायन सूर्य प्रकाश क्नॉजिया ,रोबिन त्यागी ,पवन जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।