लायंस इंटरनेशनल मंडल ने आमजन और विशेषकर छोटे बच्चो को प्रदूषित होने से बचाने की मुहिम में लिया हिस्सा,कर रहे इलेक्ट्रोनिक वेस्ट एकत्रित किया जाएगा

देहरादून

लॉयंस इंटर्नेशनल मंडल 32181 द्वारा प्रेस से वार्ता की गयी मंडल गवर्नर लॉयन रजनीश गोयल एवं सभी कोर टीम सदस्य इस मौके पर वहाँ मौजूद रहे सबसे पहले पूरे हिंदुस्तान में लॉयंस इंडिया ने जो मुहिम प्रारंभ की है उसकी जान करी दी गयी वास्तव में आज इलेक्ट्रॉनिक कचरा जो उत्पन्न होता है उन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से जो हम इस्तेमाल नहीं करते और समय समय पर कबाड़ी को दे दिया करते है यह कबाड़ी इन कम्प्यूटर लैप्टॉप मोबाइल सीपीयू को छोटे छोटे बच्चों से प्लास्टिक और लोहा अलग अलग करवाता है और इस प्रॉसेस में बहुत लेड कैपेसिटर जब तोड़े जाते है तो टाक्सिक गैस भी रिलीज़ करते है जो उन बच्चों के लिए अति हानिकारक होता है।

 

इसलिए लॉयन इंडिया ने एक मुहिम शुरू की है जिसमें 13 से 13 फरवरी तक पूरे हिंदुस्तान भर से इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट 500 सेंटर्स के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है। उत्तराखंड में यह मुहिम 13 जनवरी से शुरू हो चुकी है और हिंदुस्तान के सभी ज़िम्मेदार नागरिकों से लायंस क्लब सदस्यों द्वारा यह प्रार्थना की गई है कि निम्न पते पर यह वस्तुयें पहुँचाये। अगर आप चाहते है आपके यहाँ से लायंस क्लब के सदस्य स्वयं उठा लें तो निम्न नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। +919519555554 और 9412059653

रजनीश ने बताया कि लॉयंस मंडल ने देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार सहारनपुर मेरठ गाज़ियाबाद हापुर मोरादाबाद आदि शहर में अपने कलेक्शन सेंटर बनाएँ है यहां से कूड़ा एकत्रित कर हिंदुस्तान वेस्ट को दिया जाएगा जो इसका निस्तारण

भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार की जानी हैं।

लॉयंस गवर्नर लॉयन रजनीश गोयल ने मंडल द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की जान कारी देते हुए बताया कि जोशिमठ में विपदा में सहायतार्थ उनके द्वारा पहले से ही 200 कम्बल,खाने का सामान, फ़र्स्ट एड किट, फल और गरम जैकेट्स का वितरण किया का चुका है इसके अलावा जल्दी ही पूरा मंडल मिलकर इस तरह की बहुत बड़ी खेप ले कर जोशीमठ पहुँचकर वितरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि यदि सरकार चाहे तो वह लोहे और लकड़ी के बने ४०० फुट के घर अपने लॉयंस इंटर्नेशनल की मदद से भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

लॉयंस मंडल ने अभी हाल।ही में 4000 साड़ी करवा चौथ पर जरूरत मंद महिलाओं को वितरित की और 2000 से ज़्यादा लोगो की आँखों के ऑपरेशन निशुल्क करायें गये।

देहरादून के जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दिए जाने के उपरांत 100 टी बी पेशेंट्स को पोषण हर महीने वितरित किया जा रहा है

मंडल जल्द ही राजधानी के कुछ चौराहे सौंदर्यकरण के लिए महापौर से मिलकर अपनी सेवाएँ देगा सभी सेवा कार्य पूरी तरह निशुल्क की जाती हैं और सब का खर्चा लॉयन सदस्य खुद ही वहन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.