देहरादून
रविवार को सुबह शराब कारोबारी राम कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के संयुक्त आयुक्त से मिला. उन्होंने मांग की कि लोक डाउन के कारण शराब ठेकेदारों को भारी नुकसान हुआ है. इसके बावजूद राहत पहुंचाने की बजाय कारोबारियों पर शराब कि 40% अधिक बढ़ोतरी का नियम थोप दिया गया है, जो कारोबारी पूरा नहीं कर सकते हैं क्योंकि लॉक डाउन के दौरान शराब की बिक्री बिल्कुल नहीं हुई थी, जिससे पहले ही कारोबारी अत्यधिक घाटा झेल रहे हैं।
कारोबारी जायसवाल के मुताबिक संयुक्त आयुक्त से वार्ता में कोई हल नहीं निकला. इसलिए कल सोमवार से अंग्रेजी शराब की सभी दुकानों को अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत बंद करने का निर्णय किया गया है. इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से जोर देते हुए कहा कि यदि शराब कारोबारियों की मांगे नहीं मानी जाती है तो हड़ताल जारी रहेगी।