जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में राज्य के एक कैबिनेट मंत्री की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड शासन से कैबिनेट बैठक के दिन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बैठक में शामिल हुए गणमान्य व्यक्तियों/कार्मिकों की सूची प्राप्त हुई है, जिनमें सभी के सैम्पल लिये गये हैं तथा उनके अन्य व्यक्तियों से मिलने की जानकारी भी प्राप्त की जा रही जिससे सभी संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित कर कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उधर दूंन के चार नई क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है जिनमे सर्कुलर रोड़,ब्रह्मपुरी पटेल नगर,कलिंगा कॉलोनी आराघर ,ओम सार्थक अपार्टमेंट सेवला कला हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटीन किया जा रहा है, नैनीताल कल ही रेड जोन घोषित हुआ है, वहां से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटीन किया जाने अथवा होम क्वारेंटीन किया जाने का निर्णय राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्गत मानक प्रचालन कार्यविधंया अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।