जनकवि अतुल शर्मा के आवास पर मचा साहित्यिक गुलाल का धमाल,हंसी ठिठोली के संग बिखरे सात रंग

देहरादून

होली मिलन कार्यक्रम पर जनकवि अतुल शर्मा के निवास पर बेहद उत्साह के साथ आयोजित किया गया।

रंगो के उत्सव पर कविताओं, गीतों और लोकगीतो ने समा बांध दिया। कवयित्री रंजना शर्मा ने लोकगीतो से शुरुआत की होलिया मे उड़ेरे गुलाल से की गई। मौजूद लोगों की फरमाइश पर जनकवि डा अतुल शर्मा ने प्रेमगीत और समसामयिक विषयों पर कविता पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद बैंक के पूर्व मैनेजर देवेन्द्र कांडपाल ने की।

कवियों मे शादाब अली, डा. राकेश बलूनी, संगीता शाह, कवि हलधर, प्रदीप डबराल आदि ने बेहतरीन काव्य पाठ कर समां बांध किया।

मौजूद सभी लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर सब गले मिले।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक जनकवि डा अतुल शर्मा ने सबको स्वलिखित पुस्तकों को भेट किया।

कवियित्री रेखा शर्मा के संयोजन मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अंत मे एक बार फिर लोकगीतो ने समा बांधा। घर मे बनायी गुजिया, और समोसे,मठरी, रसगुल्ले का सभी ने मिलजुलकर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन शायर शादाब अली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.