देहरादून
उत्तराखंड में शनि-रविवार लॉकडाउन को लेकर हुई एक ओर गाइडलाइन जारी, प्रदेश के 4 ज़िलों में रहेगा केवल शनिवार-रविवार को लॉकडाउन,आवश्यक सेवाएँ रहेगा बहाल, वाइन शॉप खुलेगी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार पार कर चुका है।कोरोना के लगातार सामने आने के बाद शाशन प्रशाशन के माथे पर बल पड़ते दिख रहे हैं।
शासन ने रविवार और शनिवार की तालाबंदी को लेकर नए आदेश जारी किए । इसमे शनि और रविवार को 13 में से 4 जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में पुर्ण लॉकडाउन रहेगा, जबकि इसमें आवश्यक सेवाओ को बहाल रखा जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों में काम कृषि व निर्माण कार्य भी चलेंगे,वाइन शॉप, होटल मूवमेंट ऑफ पर्सन और वाहन जो कि इनसे जुड़ें होंगे होगी उनको मंजूरी मिलेगी।