देहरादून
आज महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था एवं चैरिटी फ़ॉर ह्यूमन कॉज ग्रुप देहरादून के संयुक्त प्रयास से आम जनता को जागरूक करने के लिए होर्डिंग/ स्लोगन पोस्टर द्वारा घंटाघर पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे मुफ्त मास्क का वितरण किया गया आम जनता के हाथों को सैनिटाइज किया एवं आमजन से अपील की की मास्क लगाए एवं सोशल डिस्टेंस का पालन बेहद जरूरी हैं ।
जिसमे राजपुर विधानसभा विधायक माननीय खजान दास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर लोगो से अपील की हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन आवश्यक करे । महाकाल के अध्यक्ष रोशन राना ने बताया की
संस्था आगे भी शहर के व्यस्तम इलाको में यह जागरूकता अभियान चलाए रखेगी
संस्था ग्रुप से रोशन राना ,अंकुर जैन , दीपक जेठी, हेमराज, विकास वर्मा( बजरंग दल) हर्ष सूरी,राकेश आनंद, पुनीत जैन,अनुष्का राना कृतिका राना,राहुल माटा इत्यादि उपस्थित रहे.