महिला प्रदेश कांग्रेस ने किया केबिनेट मंत्री प्रेमचंद के आवास के बाहर प्रदर्शन,शवयात्रा निकाल फूका पुतला

देहरादून/ऋषिकेश

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में आक्रोशित महिला कांग्रेस नेत्रियों नें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर मंत्री के आवास का घेराव और शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया। इस बीच पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की भी हुई।

इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला नें कहा कि विगत दिवस राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश में अपनी विधानसभा के व्यक्ति की समस्याओं को दूर करने के बजाय प्रदेश के वित्त एंव संसदीय कार्य मंत्री द्वारा बीच सड़क में ही अपनी विधानसभा के मजबूर व्यक्ति को दॊडा़-दॊडा़कर मारने की घटना ने पूरे उत्तराखण्ड की जनता ऒर देवभूमि की संस्कृति को अपनी छवि से शर्मसार कर दिया हैं।

ज्योति रौतेला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मंत्रीमंडल से मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने एंव सड़क के बीचों- बीच अराजकता एंव जनता में भय ऒर आंतक की घटना करने वाले मंत्री के ऊपर गुन्डा एक्ट लगाकर गिरफ्तार करके कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की माँग की।

जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल पहले से भी विवादों में रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए विधानसभा के भीतर गुपचुप नियुक्तियों में भी मंत्री का बड़ा हाथ रहा हैं। विगत दिवस मंत्री द्वारा अपनी विधानसभा के गरीब मजलूम व्यक्ति की गुहार को सुनने के बजाय उसकी राष्ट्रीय राजमार्ग में मार पिटाई की उसकी वीडियो रोंगटे खड़े करने वाली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तत्काल ऐसे मंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करना चाहिए उनके पास मंत्री के साथ संसदीय कार्यमंत्री का भी महत्वपूर्ण जिम्मा हैं।

उन्होनें कहा कि यह राज्य के मूल निवासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस वोट की ताकत से भाजपा को उन्होंने राज्य की गद्दी पर बैठाया, उसी सरकार के मंत्री बीच सड़क पर अपने गनर और पीए के साथ राज्य के युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं।

इस घटना से उत्तराखंड की छवि धूमिल हुई है. चाहे अपने बेटे को कोरोना की आड़ में सरकारी विभाग में नौकरी दिलाना हो या विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट करना हो, प्रेमचंद अग्रवाल अपनी सत्ता की हनक से सरकारी तंत्र को अंगूठा दिखाते हुए राज्य के निवासियों को नीचा दिखाने में कभी भी पीछे नहीं रहे हैं।

उक्रांद की महिला नेत्री प्रमिला रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से प्रेमचंद अग्रवाल की विधायकी रद्द करने की मांग की है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी,महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी,राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत, सरोजनी थपलियाल,उमा ओबेरॉय,सावित्री देवी,राजेंद्र गैरोला,प्रवीण जाटव,पीड़ित सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी,चंद्रकांता जोशी,दीपा पाल,रोशनी पाल,निशा भंडारी,हेमा रावल,जशी नेगी,गीता नेगी,चंद्रकला नेगी,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.