पटरी क्रॉस करते हुए नर हाथी की हुई मौत,हाथी का छोटा बच्चा हुआ गंभीर घायल

देहरादून/नैनीताल

रफ्तार से चलती ट्रेन से टकराकर लालकुआं के सुभाष नगर दवाई फॉर्म से आगे शमशान घाट के पास एक मादा हाथी की कटकर मौत हो गई जबकि उसका बच्चा गंभार रूप से घायल रेलवे लाइन के पास से ही खेत में पड़ा मिला। इंजन पायलट की सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे। गोला रेंज के रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शमशान घाट के पास गोला व टांडा रेंज की सीमा पर हुआ है। मादा हाथी का शव टांडा रेंज में जबकि उसका बच्चा गोलागंज की सीमा में गंभीर हालत में पाया गया। मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर इलाज के लिए लेकर गए है।

पंतनगर रेलवे स्टेशन प्रभारी ने बताया कि इज्जत नगर मंडल के अंतर्गत आने वाले लालकुआं स्टेशन हेडक्वार्टर से लोको पायलट मुन्ना कुमार लोको इंजन लेकर अलसुबह बरेली के लिए चला था परंतु लगभग 15 मिनट बाद ही श्मशान घाट के पास यह हादसा हो गया। हादसे के बाद लोको पायलट मौके से रेलवे सहित वन अधिकारियों को इस हादसे की सूचना दी और वहीं

रुका रहा। दुर्घटनास्थल पर सभी अधिकारियों के पहुंचने के बाद वह लगभग 6 बजे पंतनगर रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद ही उसको बरेली के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.