देहरादून
दून नगर निगम के नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम द्वारा शहर में स्थित मॉल/टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। नगर आयुक्त स्वयं भी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ डेंगू पनपने के श्रोतों की जांच भी कर रहे हैं।
नगर आयुक्त को गोपनीय सूचना मिली कि दून बाइबल कॉलेज के बच्चे डेंगूग्रस्त हो रहे हैं जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त एस.पी.जोशी के नेतृत्व में
विभागीय टीम को कालेज के निरीक्षण हेतु भेजा गया।
टीम ने यहां निरीक्षण के दौरान पाया कि दून बाइबल कॉलेज के परिसर में ही दो स्थानों पर पानी जमा था तथा उसमें डेंगू का लार्वा पनप रहा था। जिस पर कॉलेज को सख्त हिदायत दी गयी तथा डेंगू लार्वा नष्ट करते हुए 50,000 रुपए का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
वहीं टीम द्वारा महोपाल स्कूल, करनपुर का भी निरीक्षण किया गया जहां पर भी डेंगू के लार्वा पाये गये। यहां पर टीम द्वारा डेंगू का लार्वा नष्ट करते हुए 20,000 का अर्थदण्ड लगाया गया।
मंगलवार की टीम में सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र पंवार, सुपरवाइजर ओमप्रकाश, राजेश,ऋषभ तथा अन्य कार्मिक मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त नगर निगम की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घरों एवं व्यावासायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू लार्वा का निरीक्षण किया तथा लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करते हुए चालान की कार्यवाही की गई।
इन पर हुई कार्यवाही पर नजर डालिए…
👉🏼 दून बाइबल स्कूल, राजपुर रोड़ – ₹50,0000
👉🏼 महोपाल स्कूल, करनपुर – ₹20,000
👉🏼सिद्धार्थ अग्रवाल, तेग बहादुर रोड़ – ₹10,000
👉🏼हर्ष डी0 ओलिविया, कॉस्मेटिक फैक्ट्री – ₹5000
👉🏼रतन सिंह, चन्द्रबनी – ₹2000
👉🏼दाताचन्द, मोहब्बेवाला, – ₹1000
👉🏼बिजेन्द्र राणा, चन्द्रबनी – ₹1000
👉🏼कुलवन्त, चन्द्रबनी – ₹1000
👉🏼गजेन्द्र सिंह थापा, चन्द्रबनी – ₹1000
👉🏼सुभाष जखमोला, सरस्वती विहार -₹ 500
👉🏼सूरज कुमार, नियर अम्बर पैलेस – ₹500
👉🏼अनामिका इन्टरप्राइसेस – ₹500
👉🏼 अमरजोत, प्रकाश विहार, अजबपुर -₹ 500
दून नगर निगम का सघन फॉगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा।
मंगलवार को कुल 16 वार्डो में सघन फॉगिंग की गई जिनमें डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, यमुना कालोनी, सुमन नगर, विजय पार्क, अधोईवाला, चन्दर रोड़ शाहनगर, गुजराड़ा मानसिंह, डांडा लखौण्ड, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, ब्रहमपुरी में फॉगिंग की गयी।
बताया गया कि इसके साथ ही वार्ड न0-68 चकतुनवाला, वार्ड न0 66 – रायपुर, वार्ड न0 65 डोभाल चौक, वार्ड न0 63 लाडपुर, वार्ड न0 62 ननूरखेड़ा, वार्ड न0 61 आमवाला तरला, वार्ड न0 52, सरस्वती विहार, वार्ड न0 59, गुजराड़ा मानसिंह, वार्ड न0 03 रांझावाला, वार्ड न0 98 बालावाला, में डेंगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।
