ऑप्टो इलक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री के साथ ही कोषागार के कई अधिकारी,कर्मचारी शनिवार को सेवानिवृत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऑप्टो इलक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री के साथ ही कोषागार के कई अधिकारी,कर्मचारी शनिवार को सेवानिवृत

देहरादून

 

शनिवार का दिन सेवानिवृत कर्मचारियों के नाम रहा,कोषागार के साथ ही ऑप्टो इलक्ट्रॉनिक् फैक्ट्री के कई अधिकारी,कर्मचारी सेवानिवृत हो गए।

सतीश कुमार साहनी, उप कोषाधिकारी विकासनगर एवं सुरेश चन्द्र घिल्डियाल, लेखाकार सेवानिवृत्त होने पर कोषागार कर्मचारी संघ देहरादून द्वारा भावभीनी विदाई दी गई, जिसमें पूर्व मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, वर्तमान मुख्य कोषाधिकारी रोमिल कुमार चोधरी, उप महानिरीक्षक निबन्धन एपी सिंह, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, सहायक कोषाधिकारी राधेश्याम पाल, योगेश कुमार, परमीत सिंह, गिरिश लाल, यतीन शाह, कमाल पाशा रब्बानी, श्रेया शाह, प्रियंका सोहनी, सहायक कोषाधिकारी रेनू त्रिपाटी, भरत सिंह, यशपाल, पंकज हटवाल, राजेश्वर एवं हेमचन्द्र डांगी आदि उपस्थित रहे।

 

ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री देहरादून से 31 जनवरी को रविवार होने के कारण 30 जनवरी शनिवार को ही हमारे साथी कर्मचारी कन्हैया लाल ,अनिल कुमार,नरेश कुमार वर्मा,महेश प्रताप सिंह,प्रदीप कुमार,किशोर कुमार,अमर सिंह, शमशूलकमर, श्यामलाल,सतेश्वर,दिनेश,

रमेश कुमार और श्रीमती मंजू भारद्वाज सेवानिवृत्त हो रहे है।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्माणी के महाप्रबंधक शरद कुमार यादव जी व संचालन राजेन्द्र राणा ने किया सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने अपने- अपने अनुभव व विचार शेयर किए रखे।महाप्रबंधक जी द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को मैडल, सेवा काल प्रमाण पत्र, कलाई घडी. स्मृति चिन्ह ,व सुटकेश देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम मे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों मे सयुंक्त संघर्ष समिति ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री देहरादून के सयोजक श्री प्रदीप कुमार को फैक्ट्री की सभी यूनियनो द्वारा सामूहिक रूप से सेवानिवृत्त का कार्यक्रम किया गया सयुंक्त संघर्ष समिति ओ.एल.एफ.के कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल बडोला प्रधान कर्मचारी यूनियन इंटक ,जेसीएम द्वितीय सदस्य विनय मित्तल , बहुजन कर्मचारी संघ के प्रधान सुरेश बालियान ने की तथा संचालन प्रतिरक्षा श्रमिक संघ के महामंत्री अवनीश कान्त ने किया।

 

मुख्य वक्ता के रूप मे कर्मचारी यूनियन इंटक व प्रदेश सचिव इंटक उत्तराखंड नीरज त्यागी ने सयोजक प्रदीप कुमार के जीवन के बारे मे व ट्रेड यूनियनो मे जो सयोजक का सम्पर्ण था विस्तृत से रखा ओर भविष्य मे जितने यूनियनो के प्रति प्रदीप ने सयोजक की भुमिका निभाई उससे भी अच्छा ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री को नया सयोजक देने की मांग की। कार्यक्रम में विचार रखने वालो मे उमाशंकर शर्मा महामंत्री इम्पलाईज यूनियन ,रविन्द्र कुमार महामंत्री बहुजन कर्मचारी संघ अन्त मे संयोजक प्रदीप यूनियनो को किस तरह से कार्य करना चाहिए इस पर प्रकाश डाला।

 

कार्यक्रम में उपस्थित मनोज कार्की,अब्दुल हमीद, सोरब सोनी,नरेन्द्र सिंह, आयुध निर्माणी कापरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री महेश कोठारी , पंकज , सुनील, अनिल, नरेश तोमर, घनश्याम, कन्हैया, मनोज पुण्डीर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.