महिला दरोगा से शादीशुदा दारोगा करने चला शादी, बारात से पहले हो गयी रिपोर्ट

देहरादून/हरिद्वार

बीएसएफ में तैनात एक महिला दरोगा से दूसरी शादी करने के चक्कर में फस गए एसएसबी के दरोगा जी

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर से बरात लेकर हरिद्वार आ रहा सशस्त्र सीमा बल एसएसबी का दरोगा मनोज शादीशुदा निकला। पता चलने पर सब तरफ हड़कम्प मच गया। पता चला कि एसएसबी का दरोगा पहले ही शादीशुदा था और अपनी पहली शादी छुपा कर बीएसएफ की महिला दरोगा से शादी करने जा रहा है। बरात आने से मात्र कुछ घंटे पहले ही दरोगा के शादीशुदा होने की बात पता चली।पता चलते ही पीड़िता ने पुलिस को खबर कर दी और पुलिड में इस बाबत रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर निवासी युवती बीएसएफ में उपनिरीक्षक है।

कुछ दिन पहले ही उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी एसएसबी के दरोगा मनोज से हुई थी।दोनों के बीच शादी की बात चली दोनों परिवारों के रजामंद होने के बाद ही बीते साल 10 अक्टूबर को दोनों की सगाई भी हो गई और फिर शादी की तारीख अप्रैल महीने में तय कर दी गई। बताते चलें कि दहेज के रूप में काफी सामान भी युवती के परिवार ने मनोज के घर पहले ही भिजवा दिया था। शनिवार को मनोज बरात लेकर हरिद्वार आने वाला था लेकिन कुछ घंटे पहले ही पूरा परिदृश्य बदल गया जब दुल्हन दरोगा के मोबाइल पर दार्जिलिंग से एक कॉल आई जिसमें जिसमें महिला ने बताया जिससे शादी करने जा रही है उसकी शादी पहले ही हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.