उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक संपन्न, राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण, चिन्हीकरण, प्रमाण पत्र राज्य स्थापना दिवस समेत सशक्त भू कानून पर हुई चर्चा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक संपन्न, राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण, चिन्हीकरण, प्रमाण पत्र राज्य स्थापना दिवस समेत सशक्त भू कानून पर हुई चर्चा

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक संचालन पूरण सिंह लिंगवाल व अध्यक्षता केशव उनियाल द्वारा की गई।

आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण की रक्षा करना एवं लम्बित चिन्हीकरण मामले के साथ ही प्रमाण पत्र जारी करने व राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां करना औऱ सशक्त भू कानून हेतु चर्चा की गई।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शिवराज सिंह व प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने मुख्यमन्त्री से अपील की हैं कि वह शीघ्र उच्च न्यायालय के महाधिवक्तागण के साथ पूरे पैनल की बैठक बुलाएं औऱ राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण अधिनियम एवं राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर पूरी शिद्धत के साथ तथ्यों को न्यायाधीश के आगे रखें ताकि सरकार व शासन की मेहनत को पलीता ना लगे औऱ प्रदेश मेँ सरकार की किरकिरी ना हो।

पुष्पलता सिलमाणा एवं सुलोचना भट्ट ने कहा कि शासन द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के व आश्रितों के प्रमाण पत्र पर कोई स्पष्ट प्रारूप ना मिलने के कारण जिला प्रशासन कोई कदम नहीं उठा पा रहा हैं जिससे बुजुर्ग राज्य आंदोलनकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती के साथ जबर सिंह व ललित जोशी ने सरकार से अपील की हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जल्द चिन्हीकरण के लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु स्थापना दिवस से पूर्व शासनादेश जारी करें साथ ही जल्द एक शिष्टमण्डल को कुछ बिन्दुओं पर चर्चा व सुझाव हेतु वार्ता के लियॆ समय प्रदान करें।

अध्यक्षता करते हुये केशव उनियाल ने कहा कि आगामी 24-अक्टूबर को आयोजित भू कानून व मूल निवास हेतु होने वाली रैली मेँ प्रतिभाग करने का समर्थन किया।

बैठक के अन्त मेँ वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बब्बर गुरुंग एवं डा॰आर पी रतूड़ी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्म शान्ति की प्रार्थना की हैं।

बैठक मेँ जबर सिंह बर्त्वाल , जगमोहन सिंह नेगी , शिवराज सिंह रावत , केशव उनियाल , बिश्म्बर दत्त बौन्ठीयाल , प्रदीप कुकरेती , संतन सिंह रावत , जबर सिंह पावेल , ललित जोशी , मनोज नौटियाल , अजय कंडारी , विजय बलूनी , रघुवीर तोमर , ध्यान सिंह बिष्ट , धर्मानन्द भट्ट , मोहन खत्री , सुरेश नेगी , संजय तिवारी , विकास रावत , राजेन्द्र सिंह बिष्ट , आशीष नेगी , देवेन्द्र नोडियाल , राजा भट्ट , विनोद असवाल , बीर सिंह रावत , प्रभात डण्डरियाल , प्रेम सिंह नेगी , हरी सिंह मेहर , पुष्पलता सिलमाणा , सुलोचना भट्ट , अरुणा थपलियाल , रामेश्वरी नेगी , सुबोधिनि भट्ट , सर्वेश्वरी सुन्दरियाल , संगीता रावत , सरोजनी बिष्ट आदि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *