उत्तराखण्ड में कई जिलों में 25 से 28 जुलाई तक मौसम विभाग का पुनःऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून

 

बरसात इन दिनों लगातार अपना रौद्र रूप धारण किये हुए है।उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रही है। जिसके तहत अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके तहत उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बौछारें, बिजली गर्जने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

इसके अतिरिक्त 25 जुलाई से 28 जुलाई तक मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत 25, 26, 27 और 28 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और चम्पावत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जुलाई महीने में पहली बार चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 30 जुलाई के पांच अगस्त के बीच भी प्रदेश में कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।

 

विभाग ने अलर्ट जारी कर भारी बारिश से ये पड़ने वाले प्रभाव और उससे बचने के लिए कुछ सावधानियो का जिक्र भी किया है,उनके हिसाब से

 

– संवेदनशील इलाकों में विशाल/मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिर सकती हैं।

– पर्वतीय क्षेत्रों में कही कही राजमार्गों/लिंक सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं।

– कही कही नालो और नदियों का अतिप्रवाह हो सकता है।

– मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति आ सकती हैं

ऐसे में इन सावधानियोन को बरतने की है जरूरत है जिनमे

 

– छोटी नदी/ नालों के समीप रहने वाले लोगो तथा बस्तियों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

– वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

– मौसम विभाग की सलाह है कि ऐसे में आकाशीय बिजली चमकने/ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों में शरण लेकर खुद को और सबको बचाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.