फिर जारी हुआ मौसम विभाग का अलर्ट आज से 14 सितंबर तक देहरादून,टिहरी,नैनीताल,बागेश्वर,चंपावत जिले भारी से भारी बारिश के लिए रहें तैयार

देहरादून

बरसात के मौसम में इन दिनो बारिश में कमी होने के बजाए बढ़ती दिख रही है। पर्वतीय राज्य उत्तराखन्ड में लगातार कई जगहों पर बादल फ़टने जैसी घटनाये घटने से लोग आशंकित रहते हैं।

हर वर्ष बरसात अपने साथ जाते जाते कुछ ऐसी खराब यादें जरूर छोड़ जाती है। जिनको याद करके मनुष्य सिहर उठता है। पल-पल बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज भी उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल एवं बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर को बागेश्वर, देहरादून, एवं चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा 13 सितंबर को राज्य के नैनीताल, चंपावत ,पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं देहरादून जनपदों में कही कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

14 सितंबर के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा गया है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा अवश्य हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। 11 और 14 सितंबर को भारी से बहुत भारी बरसात के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने के कारण कहीं-कहीं राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है तथा नदी नाले उफान में आने के चलते बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विभाग केअनुसार बागेश्वर,देहरादून, चंपावत जनपद में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.