देहरादून
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाते हुए शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरियावाला खुर्द जैंतनवाला में सैकड़ों लोगों को इम्युनिटी किट एवं जूस प्रदान किया।
आयुष किट एवं जूस वितरण अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस सामान्य रुप से मनाते हुए हम सेवा भाव के कार्यो को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि आज इम्युनिटी किट बाटनें का अर्थ यह है कि हम कोविड को लड़ सके। उन्होनें कहा कि आयुष्मान योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी लोगों का इलाज निशुल्क हो रहा है। केन्द्र की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होनें बताया कि उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस उपलब्ध करवाकर हमारी माताओं-बहनों के आंसूओ को पौछनें का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। उन्होनें कहा कि देश की जनता 14 सितम्बर लगातार सेवा सप्ताह के रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस मना रही है। ग्रामीणों के लिए जूस प्रदान किये जाने पर विधायक जोशी ने डाबर इण्डिया लिमिटेड का धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री राहुल रावत, महानगर मंत्री संध्या थापा, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया, विधायक प्रतिनिधि नैन सिंह पंवार, सचिन ठाकुर, सविता गुरुंग, वंदना बिष्ट, चित्रलेखा राय, बीडीसी नेहा थापा, हिमांशु, आशा क्षेत्री सहित वार्ड सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।