देहरादून
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्श के कार्यकाल को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के इस एक वर्ष में असफलता के नये रिकार्ड कायम किये हैं।
केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्श का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के पास इस कार्यकाल की कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिस पर देष की जनता को गर्व हो। उन्होंने कहा कि अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल तथा इस एक साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने असफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि चाहे किसानों की बात हो, चाहे बेरोजगारों की, चाहे देश के श्रमिकों व व्यापारियों की मोदी सरकार से प्रत्येक वर्ग त्रस्त है। सरकार की नीतियों के कारण आज किसान व व्यापारी आत्महत्या को मजदूर है, शिक्षित बेरोजगार नौजवानों की बढती फौज ठोकरें खाने को मजबूर है तथा श्रमिक सड़क पर है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि देश की सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा ने झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत मोदी सरकार ने कांग्रेस शासन में संचालित विकास की कई योजनाओं को पूर्णतः बन्द कर लोगों का रोजगार छीनने का काम किया।
लोकसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष की गरीब जनता, बेरोजगार,, किसानों, व्यापारियों से जो वादे किये वे सब झूठ का पुलिंदा साबित हुए। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देष की रीड कहा जाने वाले किसान बैंक व साहूकारों के कर्ज के बोझ से दबे आत्महत्या को मजबूर हुए तथा जीएसटी व नोटबंदी के कारण व्यापारियों का व्यापार उजड गया वहीं रोजगार की आस लगाये नौजवानों को मायूसी हाथ लगी। पिछले कार्यकाल में देष की जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भाजपा नीत मोदी सरकार के इस एक वर्श के कार्यकाल में भी जनता के हाथ मायूसी के सिवा और कुछ नहीं आया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने एक वर्श के कार्यकाल में सिर्फ अपनी राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि में लगी रही तथा अपनी राजनैतिक स्वार्थसिद्धि के चलते भाजपा सरकार ने देष की जनता को वैष्विक महामारी कोरोना में झोंक दिया तथा आज हालात ऐसे हो चुके हैं कि यह महामारी सरकार की नाकामियों के कारण काबू से बाहर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए समय पर कदम नहीं उठा पाई तथा अपनी विफलताओं को छिपाने तथा अपने भ्रश्टाचार को दबाने के लिए केवल विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया जा रहा है।
किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली मोदी सरकार में सबसे त्रस्त किसान ही है। किसानों की अय दुगनी तो नहीं हुई परन्तु जो थी वह भी हाथ से निकलती हुई लग रही है। देष में बेरोजगारों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या सरकार की नाकामियों की दास्ता बयां कर रही है। जीरो टाॅलरेंस का ढिढोरा पीटने वाली सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देष का मजदूर, नौजवान सड़कों पर है तथा किसान लगातार आत्म हत्या कर रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार अपना एक वर्श पूर्ण होने पर अपने एक वर्श के कार्यकाल की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए विकास का झूठा प्रचार कर रही है।