अंकिता हत्याकांड में सोमवार को होने वाली सुनवाई टली,अब 27 जुलाई को होगी सुनवाई

देहरादून

अंकिता हत्याकांड की सुनवाई एडीजे कोर्ट ने सोमवार को टाल दी। अब कोर्ट में 27 जुलाई को गवाही होगी। दरअसल, केस से सरकारी वकील (विशेष लोक अभियोजक) जितेंद्र रावत ने त्यागपत्र दे दिया है। जिसके चलते अभी तक नए वकील की तैनाती नहीं हो पाई है। इसलिए कोर्ट ने सुनवाई को 27 जुलाई तक के लिए टाला है।

कोर्ट में आज गवाही के लिए अंकिता के दोस्त पुष्पदीप को बुलाया गया था। पुष्पदीप अदालत में हाजिर होने के बावजूद सुनवाई टलने की वजह से उसकी गवाही नहीं हो पाई। अब वह 27 तारीख को कोर्ट में पुनः पेश होगा।

यहां यह उल्लेखनीय है कि अंकिता हत्याकांड को करीब 10 माह का समय हो गया है। मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट में चल रही है।

इसी दौरान एक जून को अंकिता के माता-पिता ने मामले की सुनवाई ठीक से न करने का आरोप लगाते हुए केस से सरकारी वकील (विशेष लोक अभियोजक) जितेंद्र रावत को हटाने की मांग की थी।

अब सरकारी वकील के त्यागपत्र देने के बाद आज सुनवाई रुकी जरूर लेकिन अब 27 जुलाई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.