उत्तराखंड में नवंबर 2005 से जून 2022 तक तकरीबन 1156694 लाख से अधिक आवेदन आरटीआई के तहत आए…अनिल चन्द्र पुनेठा

देहरादून

उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने आरटीआई से संबंधित आंकड़े जारी करते हुए बताया कि नवंबर 2005 से जून 2022 तक तकरीबन 1156694 लाख से अधिक आवेदन आरटीआई के तहत प्राप्त हुए। जिनमें से 115135 आवेदन प्रथम अपील के प्राप्त हुए तथा द्वितीय अपील के 51397 आवेदन प्राप्त हुए।

मुख्य सूचना आयुक्त ने यह भी जानकारी दी कि जितने भी आवेदन आरटीआई के तहत प्राप्त होते हैं उनमें से तकरीबन 90% मामले लोक सूचना अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ही निस्तारित हो जाते हैं सिर्फ 10% लोग ही प्रथम व द्वितीय अपील करते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसी भी विभाग से सूचना के लिए सर्वप्रथम उस विभाग के लोक सूचना अधिकारी को आरटीआई के तहत आवेदन किया जाता है अगर आप उस जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप प्रथम अपील कर सकते हैं और तब भी आपको सूचना अधूरी लगती है तो आप द्वितीय अपील के लिए मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड के कार्यालय में एप्लीकेशन देकर जानकारी मांग सकते हैं।

मुख्य सूचना आयुक्त ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कोविड-19 के कारण कुछ माह तक कार्यालय बंद रहने से वादों की संख्या अधिक हो गई थी पर अब तेज गति से द्वितीय अपील और शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में वर्ष 2020- 21 में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत 51 हजार से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए वहीं वर्ष 2021-22 में अभी तक 35 हज़ार से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.