सांसद विधायक 2 से 5 साल सरकार में रहकर पुरानी पेंशन लेते हैं वहीं सरकारी मुलाजिम 40 साल सेवा करने के बावजूद पुरानी पेंशन के बिना रिटायर होता है…जेपी बिजलवान

देहरादून

 

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संगठन के अध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण ने शिक्षक संघ के जिले के सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिये आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने नव गठित राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को भी आंदोलन में सक्रियता से भाग लेने का आग्रह किया। लोनिवि संघ भवन में पुरानी पेशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मंच व राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों संग एक बैठक आहुत हुई। इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के सदस्यों ने शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष जे.पी. बिजल्वाण ने कहा कि सरकारी कर्मचारी 40 साल से अधिक समय तक विभाग की सेवा करता है, लेकिन पुरानी पेंशन के बिना सेवानिवृत्त हो जाता है। जबकि सांसद और विधायक सरकार की सेवा केवल दो से पांच साल करते हैं और उन्हें पुरानी पेंशन योजना मिल जाती है। यह सरकारी कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। जिसके लिए सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आंदोलन को सफल बनाने हेतु सक्रियता के साथ इस लड़ाई में भागीदारी करने की बात कही।

इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल महर, महामंत्री बलवंत असवाल, पुरूषोतम धीमान, मनोज परमार, विपिन थपलियाल, विनोद नौटियाल भूपेन्द्र बिष्ट, अजय रावत, राम गोपाल पंवार, वीरेन्द्र नेगी,धर्मेंद्र पडियार आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.